भोपावर में जैन तीर्थ शांतिनाथ मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव जारी 26 फरवरी को मुख्य आयोजन...

धार से 40 किमी दूर जैन तीर्थ भोपावर में भगवान शांतिनाथ मंदिर और आचार्य श्री नवरत्न सागरसुरीश्वर के पहले गुरु का प्रतिष्ठा महोत्सव जारी है मुख्य आयोजन 26 फरवरी को होगा। 
11 आचार्य ओर सेकड़ो मुनि ओर 5 किलो सोने से बनी भगवान शांतिनाथ की मूर्ति स्थापित होगी। 6 एकड़ जमीन में शाही आयोजन, 20हजार वर्गफीट में बना पंडाल विदेशी झूमरों से अपनी ओर आकर्षित करता मंदिर।
श्री शांतिनाथ जैन स्वेताम्बर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमण भाई मुथा ने कहा है कि, इस आयोजन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत भी शामिल होंगे।


Post a Comment

0 Comments