कमलनाथ: ज्योतिरादित्य-भाजपा की सौदेबाजी का पता चल जाएगा, रुकिए कुछ दिन...

  • पर्दे के पीछे की बातें भी छिपती नहीं, देर से सही बाहर आती हैं।
  • 29 फरवरी को दिल्ली में हुई थी सिंधिया से मेरी बात, लेकिन सौदेबाजी में बात आगे निकल गई।
  • बंगलूरू में होटल के बाथरूम से विधायकों ने की थी बात, लेकिन भाजपा के बड़े लालच में चले गए।
  • आसान नहीं होंगे उपचुनाव, जनता मजा चखाएगी 


नमस्कार दोस्तो; आपको बता दे कि, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लगभग 20 दिन बाद थोडी खुल कर बात की। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राज से थोड़ा पर्दा उठाया। कमलनाथ का कहना है कि, वह ज्योतिरादित्य से भाजपा नेताओं की हुई डील के बारे में अभी नहीं जानते, लेकिन ऐसी बातें बहुत देर छिपी नहीं रहती। कुछ दिन रुकिए, यह सब पता चल जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस का साथ छोड़कर गए विधायकों ने एक बार तो अपना घर भर लिया है। लेकिन प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव बहुत आसान नहीं होंगे। जनता ऐसे जनप्रतिनिधियो को मजा चखाएगी।


बाथरूम से विधायकों ने किया था फोन
कमलनाथ का कहना है कि उनके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले कांग्रेस के बागी विधायकों में से कुछ ने बाथरूम से फोन किया था। लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा की तरफ से उन्हें काफी बड़ा ऑफर मिल गया था।


उपचुनाव तो होने दीजिए...

कमलनाथ को भरोसा है कि मध्य प्रदेश का उपचुनाव इतना आसान नहीं होगा जितना समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को काम नहीं करने दिया गया।
कुल 24 विधानसभा सीट पर चुनाव होना है। इनमें एक कांग्रेस और एक भाजपा के विधायक के निधन से खाली हुई सीट है। कमलनाथ को लगता है कि उपचुनाव के बाद एक बार फिर यह बाजी पलट  सकती है।

 नेहा कक्कड़ ने किया खुलासा बॉलीवुड से उन्हें गाने के कोई पैसा नही मिलता..

Post a Comment

0 Comments