TikTok पर सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल, 70 लाख से ज़्यादा बार देखा गया Video.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक निधन की खबर ने पूरे देश को आश्चर्य चकित कर दिया। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर राजनेता उनके फैंस ओर पब्लिक ने सोशल मीडिया के जरिए उनको श्रद्धांजलि दी। इसी बीच टिकटॉक (TikTok) पर सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल छाया हुआ है। इस शख्स का नाम है Saqqy Padaya, जिनका चेहरा बिलकुल Sushant Singh Rajput से मिलता है। TikTok पर उनका एक वीडियो काफी वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है।
सैकी (Saqqy Padaya) ने TikTok पर Sushant Singh Rajput को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।जिसमें वो बिलकुल सुशांत सिंह राजपूत की तरह चलते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है, RIP MY IDEAL उनके इस वीडियो को हर जगह शेयर किया जा रहा है। लोग उनको बॉलीवुड में एंट्री करने को कह रहे हैं।
Hello Everyone, Welcome to the my blog.
kumawatvibe is an online Hindi news platform that aware all the information about the top trending Information related viral and news of that Public are interesting.
I'm Content writer and Digital marketer from the Indore MP and I'm so glad you're here. enjoy viewing my latest work.
0 Comments