सरदारपुर तेहसील मे कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक, 2 युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव... sardarpur tehsil corona positive



सरदारपुर तेहसील मे कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक
अमझेरा के मृत संदिग्ध व्यक्ति का पुत्र निकला कोरोना संक्रमित

सरदारपुर आखिर कर सरदारपुर तेहसील मे कोरोना  की आमद हो ही गई। तहसील के ग्राम भानगढ़ ओर अमझेरा में एक-एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 
अमझेरा मे संदिग्ध मृत व्यक्ति का पुत्र कोरोना संक्रमित निकला। आज उसकी रिर्पोट पाजीटीव आने के बाद प्रशासन हरकत मे आ चुका है। तथा जरूरी एहितयात कदम उठाये जा रहे है।
                   डिप्रेशन क्यो
वैसे पाजीटीव व्यक्ति और उसका पुरा परिवार धार के क्वारेटाईन सेंटर मे है। इसलिये फिलहाल डर की कोई बात नही। एसडीएम विजय राय ने उक्त व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कर बताया की अब उक्त व्यक्ति की हिस्ट्री निकालकर उसके संपर्क मे आने वाले लोगो के सैपंल लेकर उन्हे जांच के लिये भेजा जायेगा। 
श्री राय ने बताया की अब संक्रमित व्यक्ति के आसपास के क्षैत्र को कंटनमेंट घोषित कर प्रतिबंधित क्षेत्र बनाया जा रहा है। स्वास्थ विभाग को भी निर्देश दे दिये गये है।

Post a Comment

0 Comments