सरदारपुर तहसील में मीले 3 नए कोरोना पॉजिटिव sardarpur tehsil corona positive


नमस्कार दोस्तो; जानकारी के अनुसार आप जानते हो कि कुछ दिन पहले सरदारपुर तहसील के ग्राम भानगढ़ ओर अमझेरा में एक-एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद सरकार ने उस को सील कर दिया था। 
ओर अब सीबीएमओ डॉ . शिला मुजाल्दा ने बताया कि तीन नये कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं। जिनमे से एक सरदारपुर निवासी एक फुलगांवड़ी निवासी ओर एक राजगढ़ निवासी है। अब तहसील में 5 कोरोना मरीज हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, ये तीनो कोरोना मरीज धार ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है।

Post a Comment

0 Comments