मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रधानमंत्री, शिवराज सिंह और योगी आदित्यनाथ को बताया कलंक...



नमस्कार दोस्तो; आपको बताते चले कि गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर चल रहे सवालों के बीच मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट ने ऐसा बयान दिया जिस पर बवाल शुरू हो गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस नेता शेयर करते हुए पीछे नही हट रहे हैं।
दरअसल, बात यह है कि जब, तुलसी सिलावट मीडिया से बात कर रहे थे तो विकास दुबे एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को कलंक बता दिया। 
उन्होंने कहा- कि देश के प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री समाज के लिए कलंक हैं।

विवाद बढ़ने के बाद तुलसी सिलावट ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री और दोनों मुख्यमंत्रियों को बधाई दी थी। मैंने कहा, कि विकास दुबे समाज के लिए कलंक है। ये कांग्रेस के कुछ लोगों की हरकत है जो इसको वायरल कर रहे हैं। तुलसी सिलावट ने कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है।

Post a Comment

0 Comments