इनमे से 3 बरमण्डल एवं 1 अमझेरा निवासी है। चारों की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया हैं। कल सुबह सभी को कोविड सेंटर भेजा जाएगा। सरदारपुर एसडीएम विजय राय ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज शाम आई रिपोर्ट के अनुसार सरदारपुर तहसील के कुल 4 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। इनमे से 3 पॉजिटीव व्यक्ति बरमण्डल निवासी है एवं 1 पॉजिटीव अमझेरा के भोई मोहल्ला निवासी है।
0 Comments