KUMAWATVIBE: सरदारपुर तहसील में 93 हुई कोरोना की संख्या, लाबरिया में मिला कोरोना का पहला मरीज Corona first patient in Labariya

KUMAWATVIBE: आपको बता दें कि सरदारपुर तहसील कोरोना बढ़ता जा रहा है। आज फिर  4 नए कोरोना के मरीज बढ़े हैं। इनमे से 2 की रिपोर्ट कल शाम को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्राप्त हो गई थी। 

आज 2 और लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। इनमे से 1 पटेल कॉलोनी सरदारपुर निवासी सोनु पिता फूलचंद चौधरी एवं 1 ग्राम लाबरिया निवासी अर्पित पिता ताराचंद मारू है। 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड 19 हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सरदारपुर तहसील में अब तक 93 कोरोना मरीज मिले है। जिनमे से एक्टिव केस की संख्या 31 है। 

आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 लोगो के सैंपल कोरोना जाँच हेतु भेजे गए हैं एवं तहसील के 122 लोगो की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।

Post a Comment

0 Comments