सीबीएमओ डॉ . शिला मुजाल्दा ने बताया कि कल देर रात्रि में राजगढ़ के जवाहर मार्ग निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है, तथा एक 28 वर्षीय युवक जो की ग्राम हातोद का निवासी है उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। इन दोनों की सैंपलिंग इंदौर में हुई थी, यह दोनों इंदौर में उपचाररत है। राजगढ़ निवासी व्यक्ति राजगढ़ के ही दूध डेरी संचालक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था। इधर प्रशासन ने दोनों पॉजिटीव मरीजो के मोहल्लो को सील कर दिया है।
तहसीलदार प्रेम नारायण परमार एवं नायब तहसीलदार शिखा सोनी सहित अधिकारी ग्राम हातोद पहुँचे एवं कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार को क्वारंटाईन सेंटर भेजा गया है।
वही राजगढ़ के जवाहर मार्ग स्थित कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के घर नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार , डॉ . राहुल कुलथिया , बीपीएम राजू गडरिया सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुँचा एवं क्षेत्र को सील किया कर दिया गया है।
0 Comments