नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है, प्याज के बारे में जो कोरोना के कारण इस लॉक डाउन में कही पानी के भाव बिका तो वही अब दीवाली के नजदीक आते से ही प्याज अब आसमान छूने को तैयार हो गया है।
अगर अभी कुछ दिनों की बात करे तो प्याज में काफी उछाल आया है, जो प्याज पहले इतने सस्ते गए थे वही उनको कीमत अब 7हजार के लगभग पहुंच गई है।
आज हम आपको बताने वाले है, इंदौर मंडी के आज 22 अक्टूबर के प्याज के बारे में-
इंदौर मंडी -
इंदौर मंडी में आज 22 अक्टूबर की बात करे तो आज टॉप क्वालिटी का प्याज 7100 प्रति क्विंटल बिका है।
और सुपर मॉल की बात करे तो वह 6400 से 6900 तक बिका है।
वहीं अगर मीडियम क्वालिटी की बात करे तो वह 5800 से 6300 तक बिका है।
हम अगर हल्के क्वालिटी के माल के बारे में बात करे तो वह 2000 से लेकर 5700 तक बिका है।
आज इंदौर मंडी में बाजार सामान्य रहा था आज प्याज की आवक लगभग 65 हजार कट्टे के आस पास आये है।
ओर 1 बजे के बाद कि बात करे तो प्याज में ओर तेजी आई है। सुबह 7100 में बिका तो वही 1 बजे बाद 7500 में बिका है।
0 Comments