आपको यह जानकर हैरानी होगी की सीएसके (Chennai Super Kings' won IPL 2021) टीम इतिहास की पहली ऐसी टीम है जिन्होंने अपने कप्तान को नहीं बदला जी हां दोस्तों यह बात सच है की चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी शुरू से एमएस धोनी ही करते आ रहे है|
हम सभी जानते है की, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में IPL फाइनल मैच हुआ। जिसमें सीएसके (Chennai Super Kings' won IPL 2021) ने 27 रन से बाजी मारकर आपनी जीत हासिल कि है।
इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई (CSK) ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy)अपने नाम की है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम साल 2010, 2011, 2018 और 2021 की आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है|
पांच बार आईपीएल की रनरअप टीम रह चुकी है। बाकी बचे तीन सीजन में सीएसके दो बार सेमीफाइनल में हार चुकी है, और 2020 में टेबल में सातवें नंबर पर रह चुकी है| और इसके अलावा सर्वाधिक आईपीएल टाइटल जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस सबसे आगे है, जिसने 5 बार यह कारनामा किया है।
कुछ फेमस ब्रांड (Famous brand) जिनकी चिन ने की नकल
एमएस धोनी आईपीएल में कप्तान तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेले है । कप्तान बनकर एमएस धोनी ने अब तक 160 मैच खेले है|
चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है जिसने अपने होम ग्राउंड में सारे मैच जीते थे, और आज तक सीएसके (Chennai Super Kings' won IPL 2021' ) का यह रिकॉर्ड कोई ओर टीम नहीं तोड़ पाई|
चेन्नई सुपर किंग 2 साल 2016 और 2017 में स्पॉट फिक्सिंग की वजह से Ban रही । जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स 11 आईपीएल सीजन ही खेल चुकी है|
सुरेश रैना आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में 5000 का रन आंकड़ा पार किया था । सुरेश रैना का सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड आज भी उन्ही के नाम पर है|
चेन्नई के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सर्वाधिक रनों के मामले में केएल राहुल से आगे निकल गए हैं । इसी के साथ ऑरेंज कैप भी उन्हीं के पास पहुंच गया है|
0 Comments