नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताने वाले हे की Apple से भी बड़ा ब्रांड क्यों फेल हो गया।
आज के इस दौर में Apple company के बारे में कोन नही जानता सभी को पता ही की आज apple company एक बहुत बड़ा brand बन चुकी है।
लेकिन apple से भी पहले HTC एक बहुत बड़ा ब्रांड था। और USA में सबसे ज्यादा SMARTPHONE सेलिंग ब्रांड थी। पर उनकी कुछ गलतियों की वजह से HTC की popularity कम कर दी।
HTC को यह लगता था की उनका PRODUCT मार्केट में बहुत अच्छा ही तो इन्हे मार्केटिंग की कोई जरूरत नहीं है।
और साल 2010 की बात करे तो samsung और apple जैसे ब्रांड काफी ग्रो हो रहे थे और उसी time HTC ने गलत जगह इन्वेस्टमेंट कर दिया जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ और दूसरी कंपनियों को इसका फायदा मिल गया।
0 Comments