भारत के सबसे महंगे शेयर Most Expensive share in India Hindi

 

नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख मे बताने वाले है शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ जानकारी जिसमे हम आपको बताएंगे की भारत के सबसे महंगे शेयर(Most Expensive share) कोन कोन से है|

 

एमआरएफ MRF share price 98,599

इस लेख मे सबसे पहले हम बात करेंगे एमआरएफ MRF Tyres share या फिर इसको मद्रास रबर फैक्ट्री भी कहते है| जिसकी अभी शेयर की कीमत 99,899 चल रहा है| 1990 मे जब एमआरएफ  का आईपीओ था, तब एमआरएफ के शेयर की कीमत 11 रुपये थी जुलाई 2023 में एमआरएफ  का प्रति शेयर 1,01,260.50 के आंकड़े को पार कर गई है।

 


हनिवेल औटोमेशन इंडिया लिमिटेड Honeywell Automation India Limited share price 40,287

जानकारी के अनुसार आपको बात दे की इसकी शुरुआत 1987 मे टाटा समूह ओर हनिवेल के बीच इस उध्यम के रूप मे हुई थी इसके बाद हनीवेल से वर्ष 2004 मे टाटा ने अपनी हिस्सेदारी खतम कर डी थी| इनको कार्यों मे तेल, गैस, कागज, बिजली उत्पादन, इलेक्ट्रानिक्स हार्डवेयर ओर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम आदि शामिल है| इस Honeywell share price 40,287 के लगभग है|  

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड page industries ltd share price 37,510

आपने मशहूर इनरवियर ब्रांड जॉकी का नाम तो सुन ही होगा| पेज इंडस्ट्रीज भारत नेपाल बांग्लादेश ओर श्रीलंका जैसे देशों मे जॉकी के उत्पादन के निर्माण के लिए लाइसेंस धारक है| पेज इंडस्ट्रीज के शेयर की अधिकतम कीमत 54,026 तक हो चुकी है|

 G 20 Summit क्या है  G 20 Summit Kya Hai

श्री सिमेन्ट Shree cement share price 25,028

3एम इंडिया लिमिटेड 3M India ltd share price 24,000

एबॉट इंडिया लिमिटेड Abbott India Ltd share price 21,899

नेस्ले इंडिया लिमिटेड Nestle India Ltd share price 21,600

 

 

 

Post a Comment

0 Comments