Donald trump- दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति की सुरक्षा की जब बात आती है तो जिक्र होता है बीस्ट का। आपको बताते की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाहन का नाम बीस्ट है। इनकी खास सुरक्षा के चलते इस कार को चलता फिरता अभेद्य किला कहा जाता है।
ओर इसकी कीमत है तकरीबन 15 लाख डॉलर, केमिकल बम, मिसाइल, ओर केमिकल हमलो में भी सुरक्षित रहते है। इसमे एक नाइट विजन कैमरा भी लगा रहता है, ओर इसका वजन 8 टन है।
आइए जानते है इसके अदभुत फीचर्स के बारे में, ( donald trump car features )
चालक कक्ष- संचार प्रणाली और GPS ट्रैकिंग सिस्टम युक्त डैशबोर्ड
ड्राइवर- अमेरिका सीक्रेट सर्विस द्वारा प्रशिक्षित, किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम, बचकर निकलने ओर चकमा देने में परिपूर्ण, 180 डिग्री जे-टर्न में निपुण।
खिड़किया- पांच परत शीशा ओर पॉलीकार्बोनेट गोलियों को बेअसर करने में सक्षम
टायर- केवलार टायर पंक्चर या फटने नही देता। टायर के अंदर मौजूद स्टील रिम टायर के खत्म होने पर भी कार के चलने में मददगार
चेसिस- आवश्यकता पड़ने पर स्टील प्लेट बम हमलो से बचाती है।
रक्षा उपकरण- पम्प एक्शन शॉटगन ओर आंसू गैस के गोले, आपातकाल के लिए राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून।
डिग्गी- फायर फाइटिंग सिस्टम, आंसू गैस और स्मोक स्क्रीन डिसपेंसर
ईंधन टैंक- आर्मर प्लेटेड, खास फोम युक्त जो सीधे हिट होने पर भी विस्फोट से बचाता है।
पिछली सीट- ट्रम्प की सीट पर सेटेलाइट फोन, उप राष्ट्रपति और पेटांगन से डायरेक्ट लाइन कनेक्ट।
ढांचा- पांच इंच मोटे मिलिट्री ग्रेड आर्मर, ड्यूल हार्डनेस स्टील, एलुमिनियम, टाइटेनियम ओर सेरेमिक से बना किसी भी सस्त्र को रोकने में सक्षम।
पिछला कक्ष- इस कक्ष में ट्रम्प सहित कुल चार लोग बैठ सकते है, बीच में शीशे की दीवार, ट्रम्प के पास स्विच हित है। पैनिक बटन के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति भी।
दरवाजे- आर्मर प्लेटेड आठ इंच मोटे, बंद करने पर अंदर रासायनिक हमले से बेअसर।
यह भी पढ़े
1 Comments
World powerful man 💪
ReplyDelete