5G इंटरनेट क्या है, और इससे हानि... what is 5G network

5जी इंटरनेट क्या है- ( what is 5G network)
5जी को इंटरनेट की 5वी generation कहा जा रहा है, जिसकी स्पीड 10,000 Mbps तक होने की उम्मीद है। इसकी पहुंच सिर्फ mobile internet तक ही नही बल्कि ओर भी क्षेत्रों में होगी। इसकी मदद से बड़ा से बड़ा डेटा को मिनटों में download या upload किया जा सकेगा।

कब और कौन लॉन्च करेगा 5जी-( launch 5G network)
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने इसे 2019 में लॉन्च करने की बात कही थी, जबकि भारत मे इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा। 5जी को मुकेश अंबानी की company reliance लॉन्च करेगी हालांकि खबर के अनुसार मोबिल नाम की कंपनी 5जी सिम लांच करने जा रही है, जो रिलायंस जियो को काफी टक्कर दे सकती है। दरअसल Mobal एक विदेशी कंपनी है।

5जी इंटरनेट से हानि- (loss from internet)
खबरों के मुताबिक आपको बता दे कि नीदरलैंड में 5जी नेटवर्क टेस्टिंग के दौरान, नेटवर्क के रेडिएशन से 300 से ज्यादा पक्षियों की जान गई है। ओर इस से अन्य जीव जंतुओं तथा पूरे ब्रम्हांड को खतरा है।
5G नेटवर्क के आने से यूजर्स के डेटा को हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं। 5G नेटवर्क के आने के बाद से हैकिंग के मामले काफी बढ़ सकते हैं क्योकि 5जी इंटरनेट में इतनी सेक्युरिटी या privacy policy नही रहेगी।
यह भी पढ़े- 


Post a Comment

0 Comments